बाइक में लगता है एक लीटर... आज जानिए ट्रेन के इंजन में कितना इंजन ऑयल डालना पड़ता है?
वैसे ये हर इंजन की पावर के हिसाब से तय होता है कि किसमें कितना इंजन ऑयल लगेगा. इंडियन रेलवे ट्रेन और मालगाड़ियों के लिए कई तरह इंजन का इस्तेमाल करता है और सभी का पावर काफी अलग अलग होता है.
जिन इंजन का पावर ज्यादा होता है, उसमें ज्यादा ऑयल का इस्तेमाल होता है. रेलवे में WDM 3 D, WDG3A, WDs6, wdp 4, 4b, 4d, wdg 4 तरह के इंजन होते हैं और इसके हिसाब से ही ऑयल की गणित होती है.
जब भी कोई लोकोमोटिव कोई ट्रेन को लेकर जाता है तो सबसे पहले इन सभी का जांच करता है और इंजन लीक आदि की जानकारी लेता है और जांच होने के बाद ट्रेन लेकर जाता है.
अगर लीटर के हिसाब से इंजन ऑयल की बात करें तो WDM 3 D, WDG3A में करीब 1080, WDs6 में 530 लीटर, wdp 4, 4b, 4d, wdg 4 में 1457 लीटर तेल का इस्तेमाल किया जाता है.
ऐसे में कहा जा सकता है कि ट्रेन के इंजन में 1000 से लेकर 1500 लीटर इंजन ऑयल का इस्तेमाल होता है. वहीं, अगर बाइक 150 सीसी की है तो इसके लिए 1 लीटर के तेल का इस्तेमाल होता है.