Gold Necklace Price: 2 तोले का सोने का हार बनवाने पर कितना पड़ता है मेकिंग चार्ज, इतने ही ग्राम का सिक्का लें तो कितने का पड़ेगा?
दो तोले का सोने का हार आमतौर पर 22 कैरेट सोने से बना होता है. इसी के साथ उसी वजन का सोने का सिक्का 24 कैरेट सोने से बना होता है. शुद्धता का यह अंतर प्रति ग्राम सोने की कीमत में बदलाव लाती है.
हार की कीमत को प्रभावित करने वाला सबसे बड़ा कारण है इसका निर्माण शुल्क. डिजाइन की जटिलता के आधार पर हार का निर्माण शुल्क सोने की कीमत के 5% से लेकर 30% तक हो सकता है. वही सिक्कों पर निर्माण शुल्क काफी कम होता है जो 3% से 11% के बीच ही आता है.
हार और सिक्के दोनों पर सोने की कीमत और निर्माण शुल्क सहित पूरी कीमत पर 3% का जीएसटी लगता है. हालांकि जीएसटी समान है, लेकिन हार पर यह कीमत ज्यादा नजर आती है क्योंकि इसमें निर्माण शुल्क भी ज्यादा होता है.
22 कैरेट सोने से बने दो तोले के हार की कुल कीमत निर्माण शुल्क और जीएसटी मिलाकर लगभग 3,58,000 के करीब होगी. वहीं दो तोले 24 कैरेट सोने के सिक्के की कीमत लगभग 3,57,000 के करीब होगी. यह शुद्ध होने के बावजूद थोड़ा सस्ता है.
हार अगर दुबारा बेंचों तो उसका मूल्य आम तौर पर कम होता है क्योंकि निर्माण शुल्क वापस नहीं किया जाता. हालांकि सिक्के अपना पूरा सोने का मूल्य बनाए रखते हैं.
हार को सजावट और सौंदर्य के लिए खरीदा जाता है, जबकि सोने के सिक्के ज्यादातर निवेश के लिए खरीदे जाते हैं. कम निर्माण शुल्क और शुद्धता की वजह से सिक्के लंबे समय में अच्छा रिटर्न देते हैं.