आयुष्मान कार्ड की खत्म हो गई लिमिट तो कैसे करा सकते हैं इलाज, जान लें जरूरी बात
आयुष्मान कार्ड के जरिए पात्र परिवार हर साल पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज सरकारी और निजी सूचीबद्ध अस्पतालों में करवा सकते हैं. इस योजना से अब तक लाखों लोगों को राहत मिली है और कई गंभीर बीमारियों का इलाज बिना खर्चे के हुआ है.
लेकिन अगर आपके आयुष्मान कार्ड की लिमिट खत्म हो गई है. तो आपको अब मुफ्त इलाज की सुविधा तुरंत नहीं मिल पाएगी. यह लिमिट हर फाइनेंशियल ईयर के हिसाब से तय होती है और एक साल पूरा होने के बाद दोबारा रिन्यू हो जाती है.
इसका मतलब है कि जब नया फाइनेंशियल ईयर शुरू होगा. तब आपकी आयुष्मान कार्ड की लिमिट रीसेट हो जाएगी. तभी आप फिर से मुफ्त इलाज की सुविधा का लाभ उठा पाएंगे. तब तक आपको इलाज का खर्च खुद उठाना पड़ेगा.
अगर लिमिट खत्म होने के बाद आपका इलाज बीच में ही रुक गया है. तो आपको स्वास्थ्य विभाग से स्पेशल परमिशन लेनी पड़ सकती है. कुछ मामलों में विभाग गंभीर स्थिति देखकर आपको एक्सट्रा मदद भी दे सकता है. हालांकि यह सब्जेक्ट टू अप्रूवल है.
इसके लिए आपको अपने नजदीकी सरकारी या प्राइवेट इमपैनल्ड अस्पताल के एडमिनिस्ट्रेटिव डिपार्मेंट से संपर्क करना चाहिए. वहां से आप जान सकते हैं कि परमिशन लेने की प्रक्रिया क्या है और किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी.
इस बात का ध्यान रहे आयुष्मान कार्ड की लिमिट और रिन्यूअल से जुड़ी जानकारी स्टेट वाइज भी अलग हो सकती है. इसलिए सही जानकारी के लिए अपने जिले के स्वास्थ्य विभाग या अस्पताल के आयुष्मान हेल्पडेस्क से संपर्क करना सबसे बेहतर रहेगा.