भारत से कितना बड़ा है अमेज़न का जंगल? जानकर दंग रह जाएंगे आप
अब सवाल ये उठता है कि आखिर अमेजन का जंगल है कितना बड़ा? तो चलिए आज हम इस सवाल का जवाब जान लेते हैं.
आपको जानकर हैरानी होगी कि हमारे देश भारत का क्षेत्रफल लगभग 32 लाख वर्ग किलोमीटर है, वहीं अमेजन के जंगलोंकी बात करें तो इसका क्षेत्रफल लगभग 55 लाख वर्ग किलोमीटर है. यानी ये जंगल भारत से भी कई गुना बड़ा है.
अमेजन जंगल का महत्व सिर्फ इसके आकार तक ही सीमित नहीं है. यह पृथ्वी के लिए कई तरह से जरुरी है. बता दें यह जंगल दुनिया के लगभग 20% ऑक्सीजन का उत्पादन करता है.
साथ ही यह जंगल पृथ्वी के तापमान को नियंत्रित करने में खास भूमिका निभाता है. बता दें यह जंगल दुनिया की सबसे अधिक जैव विविधता वाला क्षेत्र है. इस जंगल में कई ऐसे पौधे पाए जाते हैं जिनसे दवाएं बनाई जाती हैं.
वनों की कटाई, खनन और जलवायु परिवर्तन जैसे कारणों से अमेजन जंगल तेजी से नष्ट हो रहा है. यदि ये जंगल नहीं रहा तो इसका असर पूरी दुनिया पर देखने को मिलेगा.
अमेजन के जंगल में दुनिया की सबसे अधिक जैव विविधता पाई जाती है. लाखों प्रजातियों के पौधे, जानवर और कीड़े यहां पाए जाते हैं. ये सभी जीव एक-दूसरे पर निर्भर होते हैं और एक संतुलित पारिस्थितिक तंत्र बनाते हैं.