IPL में कितने 'यादव' खिलाड़ी दिखा रहे दम? देखें पूरी लिस्ट
सूर्य कुमार यादव भारतीय क्रिकेट टीम का यह घातक बल्लेबाज इस सीजन IPL में मुंबई इंडियंस की ओर से कई मैचों में अहम पारियां खेल चुका है. सूर्यकुमार यादव तेज बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं और किसी भी गेंदबाज को निशाने पर लेकर लंबे-लंबे छक्के मारने का हुनर रखते हैं.
मयंक यादव ने लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से पिछले सीजन 2024 में अपना आईपीएल डेब्यू किया था. इस सीजन भी वे लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ जुड़े हुए हैं. मयंक यादव अपनी तेज गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं, इनके पास लगातर 150 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड़ से गेंदबाजी करने की क्षमता है.
कुलदीप यादव इस भारतीय टीम के प्रमुख स्पिन गेंदजाब का जलवा पूरी दुनिया में है. कुलदीप बाएं हाथ की चाइनामैन लेफ्ट-आर्म अनऑर्थोडॉक्स स्पिन गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. इस साल इन्होंने दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हुए शानदार गेंदबाजी की है.
प्रिंस यादव ने इस साल आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए डेब्यू किया है. प्रिंस, ट्रेविस हेड का विकेट लेने के बाद काफी चर्चा में आए थे. प्रिंस ने साल 2024 में दिल्ली प्रीमियर लीग में हैट्रिक ली थी.
जयंत यादव को आईपीएल 2025 के लिए गुजरात टाइटन्स ने रिटेन किया है हालांकि, उन्होंने अभी तक कोई मैच खेला नहीं है. जंयत दाएं हाथ से ऑफब्रेक गेंदबाजी और दाएं हाथ से बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं.