Guru Gochar 2025: गुरु का राशि परिवर्तन इन राशियों को दिलाएगा बंपर लाभ
साल 2025 का दूसरा सबसे बड़ा गोचर मई माह में होने जा रहा है. गुरु देव बृहस्पति 12 साल के बाद मिथुन राशि राशि में प्रवेश करेंगे. मिथुन राशि में गुरु का गोचर 14 मई, बुधवार के दिन होगा.
गुरु के गोचर से कई राशियों को लाभ हो सकता है. जानते हैं वो कौन सी राशियां हैं जिनको इस गोचर से बंपर लाभ हो सकता है.
वृषभ राशि वालों के लिए गुरु का राशि परिवर्तन बंपर लाभ लेकर आएगा. जॉब करने वालों के लिए यह समय शुभ है. दोस्त आपके पक्ष में रहेंगे और आपकी मदद के लिए आगे आएंगे. शादीशुदा लाइफ में लंबे समय से चल रही परेशानियों का अंत होगा.
मिथुन राशि में गुरु का गोचर होने वाला है, इससे मिथुन राशि वालों को शिक्षा, संतान, विवाह, और निवेश के क्षेत्र में लाभकारी परिणाम हाथ लगेंगे. रिश्तों में मजबूती आएगी. आपके काम को पसंद किया जाएगा.
तुला राशि वालों के लिए गुरु का गोचर लाभकारी साबित होगा. इस दौरान आपका सोया हुआ भाग्य जागेगा और आपकी किस्मत चमक सकती है. शादी का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए रिश्ते आ सकते हैं.
कुंभ राशि वालों के लिए यह गोचर शुभ रहेगा. लंबे समय से नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए शुभ संकेत हैं. आपके लिए सफलता के द्वार खुलेंगे. धन प्राप्ति के नए सोर्स बन सकते हैं.