पाकिस्तान के कितने दिग्गज अब तक छोड़ चुके देश? चौंका देगी पहलगाम हमले के बाद की लिस्ट
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट की मानें तो अटारी बॉर्डर पर प्रोटोकॉल अधिकारी का कहना है कि पाकिस्तानियों के लिए शॉर्ट टर्म वीजा की अवधि 27 अप्रैल को खत्म हो गई थी.
ऐसे में पिछले तीन दिनों में 537 पाकिस्तानी नागरिक भारत से वापस लौट गए हैं. वहीं 850 भारतीय पड़ोसी मुल्क से वापस अपने देश आए हैं.
25 अप्रैल को भारत सरकार ने पाकिस्तानियों को देश छोड़कर जाने का नोटिस जारी किया था. इसमें डिप्लोमैट्स, लॉन्ग टर्म और ऑफिशियल वीजा को छोड़कर पाकिस्तानियों को जारी किए गए सभी तरह के वीजा रद्द कर दिए गए थे.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट की मानें तो नौ राजनयिकों और अधिकारियों सहित 537 पाकिस्तानी नागरिकों ने देश छोड़ दिया है. इसमें पाकिस्तान के नौ दिग्गज राजनयिक भी शामिल हैं.
अटारी आईसीपी पर तैनात सूत्रों की मानें तो 25 अप्रैल को 191 पाकिस्तानी नागरिक वाघा बॉर्डर क्रॉस करके अपने देश चले गए. इसके बाद सबसे ज्यादा 27 अप्रैल को वापस पाकिस्तान पहुंचे हैं.
कुछ पाकिस्तानी नागरिक हवाई मार्ग के जरिए भी अपने देश पहुंचे होंगे. भारत और पाकिस्तान के बीच सीधी उड़ान बंद है. ऐसे में उनको तीसरे देश के जरिए अपने मुल्क पहुंचना पड़ा होगा.
हवाई मार्ग के जरिए पाकिस्तान पहुंचे लोगों का आंकड़ा अभी मौजूद नहीं है. आज (मंगलवार) भी पड़ोसी मुल्क में वहां पहुंचने वालों का सिलसिला जारी है.