जापान में तलाक के बाद कितने दिन तक शादी नहीं कर सकतीं महिलाएं? जान लें यह नियम
जापान में शादियों को लेकर सोशल तानाबाना कुछ ऐसा है कि वहां पर परिवार शादी पर ज्यादा जोर देते हैं. वहां पर लोग एक-दूसरे को स्पेस देने में यकीन रखते हैं, इसीलिए पति-पत्नी भी एक दूसरे को स्पेस देते हैं.
शायद यह भी एक वजह है कि जापान में शादियां ज्यादा दिनों तक टिकी रहती हैं. लेकिन अगर वहां पर तलाक होता है तो महिलाओं के लिए दोबारा शादी करने को कुछ नियम हैं.
जापान में तलाक के बाद एक महिला 100 दिनों तक दोबारा शादी नहीं कर सकती है. हालांकि इस मामले में कुछ अपवाद भी हैं, जैसे कि अपने एक्स हस्बैंड से दोबारा शादी करने के मामले में.
पहले जापान में एक महिला अपनी पिछली शादी के खत्म होने या फिर तलाक के छह महीने के अंदर शादी नहीं कर सकती थी. यह नियम सिर्फ महिलाओं के लिए है, पुरुषों के लिए नहीं.
हालांकि करीब तीन साल पहले जापान की कैबिनेट ने तलाक के 100 दिन के बाद शादी के नियम में बदलाव किया है. इस कानून के तहत तलाकशुदा महिलाएं अपनी मर्जी के अनुसार कभी भी शादी कर सकती हैं.
जापान के पुराना कानून 1896 से चलता चला आ रहा था. ये नियम पुरुषों पर लागू नहीं होता है. दरअसल यह नियम इसलिए लागू किया गया था कि ताकि एक पिता बच्चे के जन्म के बाद बच्चे की जिम्मेदारी से पीछे न हट जाए.
इस कानून में साल 2016 में बदलाव किया गया था. इससे पहले जापान का सिविल कोड आर्टिकल 733 महिलाओं को तलाक के बाद छह महीने तक शादी की अनुमति नहीं देता था.