बिना खाना खाए कितने दिन तक जिंदा रह सकते हैं सांप? हकीकत जान लेंगे तो उड़ जाएंगे होश
दुनियाभर में करीब 3789 प्रकार की सांपों की प्रजातियां पाई जाती हैं. हर प्रजाति का आकार, खान-पान और उम्र अलग-अलग होती है. यही कारण है कि सभी सांपों की जिंदा रहने की क्षमता भी एक जैसी नहीं होती है.
ज्यादातर सांप 10 से 12 दिन तक बिना खाना और पानी के जिंदा रह सकते हैं. लेकिन कुछ खास प्रजातियों के सांप ऐसे भी होते हैं, जो कई महीनों से लेकर लगभग 2 साल तक बिना कुछ खाए-पिए जिंदा रह सकते हैं. यह उनकी धीमी पाचन क्रिया और कम एनर्जी खर्च करने की क्षमता की वजह से संभव होता है.
सांपों की उम्र अलग-अलग होती है. जैसे कोबरा की औसतन उम्र 25 से 30 साल होती है. भारत में पाए जाने वाले करैत की उम्र लगभग 10 से 15 साल होती है यानी सांप जितनी लंबी उम्र का होगा, उतनी ही बेहतर उसकी सहनशक्ति भी होगी.
यह जानना बहुत हैरान करने वाला है कि अगर सांप लंबे समय तक कुछ नहीं खाता, तो उसका वजन तो घट जाता है, लेकिन उसकी लंबाई बढ़ती रहती है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि सांप का शरीर धीरे-धीरे बढ़ता रहता है, भले ही उसे नियमित खाना न मिले.
सांप के जिंदा रहने में सिर्फ खाना ही नहीं, बल्कि कई कई चीजें अहम भूमिका निभाते हैं, जैसे तापमान, वातावरण, नमी और छिपने की जगह. अगर वातावरण अनुकूल हो, तो सांप बिना खाने के भी ज्यादा समय तक जिंदा रह सकता है.
धरती पर पाए जाने वाले सभी सांप मांसाहारी होते हैं. वे आमतौर पर मेंढक, चूहे, छिपकलियां, पक्षी, छोटे स्तनधारी जीव खाते हैं. कुछ बड़े सांप जैसे अजगर और एनाकोंडा तो खरगोश, लोमड़ी, सियार, हिरण, बकरी. यहां तक कि नीलगाय तक को निगल सकते हैं. कई सांप दूसरे सांपों को भी खा जाते हैं.