कितने देर सोते हैं कुत्ते? जवाब सुनकर नहीं होगा यकीन
कुत्तों की नींद की आदतें उनकी उम्र, नस्ल, स्वास्थ्य, और दिनचर्या पर निर्भर करती हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं कि कुत्ते सोने में अपना कितना समय बिताते हैं. कुत्तों के लिए कितनी नींद पर्याप्त होती है ये जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ए़डल्ट कुत्ते के लिए 12 से 14 घंटे की नींद पर्याप्त होती है, लेकिन यह उनकी नस्ल, गतिविधि स्तर और अन्य कारकों के आधार पर बदल सकती है.
छोटे पिल्ले औसतन दिन में 18 से 20 घंटे सो सकते हैं. उनकी बढ़ती हुई शारीरिक और मानसिक विकास की जरूरत के कारण वो अधिक सोते हैं.
वहीं जैसे-जैसे कुत्ते की उम्र बढ़ती है, उनकी ऊर्जा स्तर कम हो जाती है और वो अधिक सोने लगते हैं. वृद्ध कुत्ते औसतन 14 से 16 घंटे सो सकते हैं. उनकी नींद की आदतें और भी अधिक हो सकती हैं यदि वे किसी स्वास्थ्य समस्या से ग्रस्त हों.
कुत्तों की नींद उनकी शारीरिक और मानसिक सेहत के लिए बहुत जरुरी होती है. अच्छी नींद से कुत्तों की ऊर्जा, समन्वय और मूड बेहतर रहता है.