Silver Purity Measurement: सोना कैरेट में तो चांदी की शुद्धता कैसे मापी जाती है, बहुत से लोग नहीं जानते होंगे जवाब
सोने की शुद्धता कैरेट में मापी जाती है. शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है, जिसका मतलब है 99.9% गोल्ड. इसके अलावा 22 कैरेट (91.6% शुद्ध), 18 कैरेट (75% शुद्ध) और 14 कैरेट (58.5% शुद्ध) सोना ज्वैलरी के लिए प्रचलित है.
कैरेट प्रणाली धातु में मौजूद सोने और अन्य मिश्र धातुओं के अनुपात को दर्शाती है, जिससे पता चलता है कि कितना सोना है और कितनी अन्य धातु है.
चांदी की शुद्धता कैरेट में नहीं, बल्कि फाइननेस नंबर या हॉलमार्क से मापी जाती है. फाइननेस का अर्थ है 1000 में से कितने भाग शुद्ध चांदी के हैं.
जैसे कि 999 फाइननेस में 99.9% शुद्ध चांदी, 958 फाइननेस में 95.8% शुद्ध चांदी, 925 फाइननेस में 92.5% शुद्ध चांदी (जिसे स्टर्लिंग सिल्वर कहते हैं) रहती है.
900, 835 और 800 फाइननेस वाली चांदी भी बाजार में मिलती है. भारत में ज्वैलरी और बर्तनों के लिए सबसे ज्यादा उपयोग की जाने वाली चांदी 925 फाइननेस वाली होती है.
इसमें 92.5% शुद्ध चांदी और 7.5% अन्य धातुएं (जैसे तांबा) मिलाए जाते हैं ताकि धातु मजबूत और टिकाऊ बन सके.
भारत में ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) हॉलमार्किंग को अनिवार्य करता है. चांदी पर हॉलमार्क की मुहर इस बात की गारंटी होती है कि धातु उतनी ही शुद्ध है जितना उस पर लिखा है.