स्पेस में कैसे हजम होता है एस्ट्रोनॉट्स का खाना, दिनभर में लेते हैं कितने मील्स?
साथ ही किसी भी एस्ट्रोनॉट की खाने की विशेष व्यवस्था की जाती है, ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर अंतरिक्ष यात्री दिनभर में कितना खाना खाते होंगे?
तो बता दें कि किसी भी अंतरिक्ष यात्री को हर दिन 1.7 किलोग्राम के हिसाब से खाना भेजा जाता है. ये उसके शरीर की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए जरुरी होता है.
आपको जानकर हैरानी होगी कि अंतरिक्ष में एस्ट्रोनॉट से ज्यादा खाया नहीं जाता. जो खाना वो धरती पर चाव से खाते हैं, वो ही चीज उन्हें अंतरिक्ष में फीकी लगती है.
एस्ट्रोनॉट को अंतरिक्ष में भूख नहीं लगती, वो अपनी शरीर की जरुरतों को पूरा करने के लिए खाना खाते हैं.
साथ ही वो उतना ही खाते हैं जितना उन्हें एक दिन के लिए खाने के लिए दिया जाता है, कभी-कभी उन्हें भूख नहीं लगती ऐसे में वो अपना बचा हुआ खाना दूसरे दिन खाते हैं. हालांकि उनके द्वारा खोला गया खाने का पैकेट उन्हें दो दिनों में ही खत्म करना होता है.