दुबई में इतना सस्ता कैसे मिलता है सोना, जानें वजह
क्या आप जानते हैं कि भारत के मुकाबले दुबई में सोने की कीमत बहुत कम होती है, लेकिन ऐसा है क्यों चलिए जानते हैं.
दुबई में भारत के मुकाबले सोना सस्ता होने का कारण इंपोर्ट ड्यूटी है. भारत में जहां सोना आयात करने पर शुल्क देना पड़ता है. वहीं, दुबई में सोने पर कोई आयात शुल्क नहीं लगता है.
मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट की मानें तो रेट में इस फर्क के कारण ही बहुत से लोग दुबई में रहने वाले अपने जानकारों या रिश्तेदारों से दुबई से सोने के गहने मंगवाते हैं. हालांकि फिर भी उन्हें इंपोर्ट ड्यूटी चुकानी पड़ती है.
वहीं दुबई में भारतीय गहनों की अच्छी मांग है. यही वजह है कि वहां भारत के हर प्रमुुख ज्वैलरी ब्रांड्स के स्टोर हैं.
हालांकि भारत में जहां भारत में सोने के मेकिंग चार्जेस 7 फीसदी है तो वहीं दुबई में ये चार्जेसस 25 फीसदी हैं. इस लिहाज से सोने को ज्वैलरी के रूप में ढालने के बाद वहां इसकी कीमत ज्यादा हो जाती है.