फिर लौटेगी ठंड! उत्तर भारत में बारिश और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी बढ़ाएगी सर्दी, जानें मौसम विभाग का अपडेट
IMD Weather Update: मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में 18 फरवरी से मौसम में बड़ा बदलाव होने का पूर्वानुमान जताया है. इसके अलावा 19 से 20 फरवरी के दौरान राजस्थान के अलावा दिल्ली में हल्की बारिश होने की उम्मीद जताई गई है. इस दौरान खासकर राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर, अलवर, अजमेर, जैसलमेर, दौसा, टोंक, भरतपुर, भीलवाड़ा आदि जगहों में हल्की बारिश होने की संभावना है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का मौसम भी बदल गया है. सुबह के वक्त भी ठंड में कमी रिकॉर्ड की जा रही है. हालांकि, 22 फरवरी तक अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री तक रहने के आसार हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभी की वजह से 20 और 21 फरवरी की रात को हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई गई है. दिल्ली एनसीआर के कुछ स्थानों बूंदाबांदी की संभावना भी जताई गई है. 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का भी अनुमान है.
दिल्ली में 22 फरवरी तक अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री तक रहने की उम्मीद हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, 20 फरवरी को हल्की बारिश हो सकती है जिससे ताममान में बढ़ोतरी हो सकती है.
पूर्वी भारत के अधिकांश हिस्सों में कोहरा छाए रहने का अनुमान है. खासकर पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, उत्तरी छत्तीसगढ़, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में सुबह के वक्त घना कोहरा छाए रहने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
आईएमडी ने 17 से 20 फरवरी के बीच कई राज्यों में तेज बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि की संभावना भी जताई है. उत्तर भारत और हिमालयी क्षेत्रों में इस पश्चिम विक्षोभ की सक्रियता का बड़ा असर देखने को मिल सकता है.
इसके अलावा पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में 'स्नोफॉल' हो सकता है. इसका बड़ा असर मैदानी इलाको में देखने को मिलेगा.
उत्तर प्रदेश के कई जिलों खासकर कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, सीतापुर आदि में 20 और 21 फरवरी को बारिश होने का अनुमान है. वहीं कई जगहों पर बिजली और ओले गिरने की संभावना भी जताई है.