तूफान में समुद्री पक्षी कैसे करते हैं अपना बचाव, वैज्ञानिकों ने की रिसर्च
समुद्री पक्षियों की कई प्रजातियों पर वैज्ञानिकों ने अध्ययन किया है. जिसमें उन्होंने ये पता लगाया है कि आखिर समुद्री पक्षी तूफान के हालातों में अपना बचाव कैसे करते हैं.
समुद्री पक्षियों को उनकी तेज उड़ान के लिए जाना जाता है. कटिबंधीय क्षेत्रों में इन पक्षियों की उड़ानें तेज होती हैं तो वहीं जब तूफान की स्थिति आती है तो यही पक्षी तूफान के समय बचते नजर आते हैं.
वैज्ञानिकों ने पक्षियों की तूफानों से बचने की इसी तकनीक को जानने के लिए 3 लाख घंंटोंं तक अध्ययन किया.
18 प्रजातियों पर किए गए इस अध्ययन में खुलासा हुआ कि दक्षिणी महासागर की बहती हवा के हालातों में रहने वाले दूूसरे पक्षियों की अपेक्षा अलबैट्रोस आमतौर पर अधिक तेज गति से उड़ते हैं और इसी के चलतेे वो खुद को बचा लेते हैं. हालांकि कभी-कभी इन्हें भी संघर्ष करना पड़ता है.
वहीं उष्णकटिबंधीय इन हालातों से अपनी बनाई योजनाओं के जरिए बचते हैं. कभी-कभी ये पक्षी समुद्री तूफानों से बचने के लिए लगातार 12 घंटे उड़ते रहते हैं.