जानते हैं! हमारे ग्रह को EARTH नाम कैसे मिला और इसका क्या मतलब होता है? पढ़िए पृथ्वी से जुड़े रोचक तथ्य
हमारे ग्रह को Earth नाम कैसे मिला? दरअसल, Earth एक अंग्रेजी/जर्मन शब्द है, जिसका हिंदी में मतलब होता है 'जमीन'. ये पुराने अंग्रेजी के शब्द 'eor(th)e' और 'ertha' से मिलकर बना है. इस ग्रह नाम Earth 1000 साल से भी ज्यादा पुराना है.
जानकारी के मुताबिक, Earth पर 326 मिलियन ट्रिलियन गैलन से भी ज्यादा पानी मौजूद है. इस पानी का सिर्फ करीब तीन फीसदी ही पीने योग्य है.
पृथ्वी से लगभग 320 किलोमीटर ऊपर तक वायुमंडल है. कभी सोचा है कि ये कैसे टिका रहता है? दरअसल, वातावरण गैसों का मिश्रण होता है, जो पृथ्वी को घेरे हुए है. यह पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण के खिंचाव के कारण बना रहता है.
पृथ्वी के वातावरण में करीब 78% नाइट्रोजन, लगभग 21% ऑक्सीजन, 0.9% आर्गन और 0.03% कार्बन डाइऑक्साइड गैसें हैं. इसके अलावा बहुत कम प्रतिशत मात्रा में अन्य तत्व भी होते हैं. इसके अलावा वातावरण में जलवाष्प धूल के कण, पराग, पौधों के दाने और अन्य ठोस कण भी मौजूद होते हैं.
अगर पृथ्वी पर सबसे कम तापमान की बात करें तो यह -88 डिग्री सेल्सियस था, जोकि अंटार्कटिका के वोस्टोक स्टेशन पर रिकॉर्ड किया गया था. वहीं, सबसे अधिक तापमान 58 डिग्री सेल्सियस लीबिया के रेगिस्तान में रिकॉर्ड किया गया था.