Indore Kharab Chai: इंदौर में खराब चाय की दुकान इतनी फेमस क्यों है? तस्वीरों के जरिए जानिए खास बातें
मैंने काफी लोगों से सुना है कि चाहे तारीफ हो या बदनामी , नाम होना चाहिए. ऐसा ही कुछ सायद सोचा होगा ख़राब चाय के मालिक ने। क्योंकि लोग खराब चीज़ो के पीछे या अतरंगी नाम के पीछे ये सोचकर आते हैं कि देखे क्या अलग है इस जगह में.और फिर जेब ढीली करने पर मजबूर हो जाते हैं.
आज कल बिजनेसमैन रिवर्स मार्केटिंग का फार्मूला अपना रहे हैं और इससे इन्हे बहुत फ़ायदा भी हो रहा है. दूकान के बाहर लगी भीड़ सबकुछ बता रही है.
यह तस्वीर है इंदौर के एक दुकान कि जिसका नाम है ख़राब चाय. यह दुकान इस दुकान के मालिक यह दवा करते हैं कि यहाँ पर आपको इंदौर की सबसे खराब चाय मिलेगी. और इसे बात को आज़माने के लिए यहाँ पर रोज़ भीड़ लगती है कि क्या सचमे यहाँ इतनी खराब चाय मिलती है या नहीं.
केवल चाय ही नहीं यहाँ पर आपको इंदौर के अलग अलग पकवान को चखने का भी मौका मिलेगा .
यहां का मेन्यू बहुत अनोखे तरीके से सेट किया गया है जहां पर एक आइटम है, 'सबसे खराब चाय' जो सबसे महंगी है. इसी महंगी चाय का स्वाद चखने दूर -दूर से लोग इस दुकान पर आते हैं .
इंदौर की इस खराब चाय की शुरुआत बहुत ज्यादा ग्रैंड नहीं थी, लेकिन इसके फेमस होने के पीछे सिर्फ और सिर्फ इसका पब्लिसिटी स्टंट था. खराब चाय इतनी फेमस हुई क्योंकि इसके मालिक ने शुरुआत में ही यहां 'खराब चाय' लिखा. इसके बाद धीरे-धीरे लोग इस नाम की वजह से इसे ट्राई करने आने लगे और कस्टमर बढ़ते चले गए.