ये हैं पृथ्वी की सबसे गर्म और ठंडी जगह, तापमान जानकर हैरान रह जाएंगे आप
धरती का सबसे गर्म स्थान अमेरिका की डेथ वैली है. यहां पर 10 जुलाई 1931 को तापमान 56.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
डेथ वैली में तो गर्मियों में औसत तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है और जबकि यह तो सिर्फ हवा का तापमान है, जमीन तो इससे दोगुनी गर्म होती है.
रिपोर्ट्स की मानें तो 15 जुलाई 1972 को डेथ वैली में जमीन का तापमान 93.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
अब सबसे ठंडी जगह की बात कर लेते हैं. अगर आप इस जगह का अंदाजा लगा रहे हैं तो आप बिल्कुल सही हैं. सबसे ठंडी जगह अंटार्कटिका ही है.
अंटार्कटिका के ठीक सबसे बीचो-बीच स्थित एक जगह है, जहां का तापमान शून्य से 93.2 डिग्री सेल्सियस नीचे रहता है.
रिसर्च की मानें तो इससे पहले अंटार्कटिका में सबसे कम तापमान शून्य से 89.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया था.
इतना कम तापमान होने की वजह से यहां पर जीवन मुश्किल होता है. वहां बर्फ भी मोतियों के जैसे दिखाई देती है.