नीला, पीला, सफेद... हर रंग के हेलमेट का होता है अलग काम के लिए इस्तेमाल, ये बात जानते हैं आप?
लाल रंग का हेलमेट फायर फाइटर्स पहनते हैं. आपने गौर भी किया होगा कि आग बुझाने वाले कर्मचारी इसी रंग का हेलमेट पहने होते हैं.
हरे रंग का हेलमेट आमतौर पर किसी साइट के सेफ्टी अधिकारी या इंसपेक्टर के लिए होता है. इसके साथ ही नौकरी पर नए या ट्रेनिंग कर रहे लोग भी हरे रंग का ही हेलमेट पहनते हैं.
विजिटर्स या क्लाइंट के लिए ग्रे रंग का हेलमेट होता है. कुछ साइट्स पर पिंक रंग का हेलमेट भी होता है. अगर किसी दिन कोई अपना हेलमेट कहीं भूल गया है तो उस दिन के लिए वह पिंक हेलमेट पहन सकता है.
पीले रंग का हेलमेट साइट पर काम कर रहे मजदूरों के लिए होता है. इनमें भारी मशीनरी संचालित करने वाले या सामान्य निर्माण श्रम का कार्य करने वाले मजदूर शामिल होते हैं.
ऑरेंज हेलमेट आमतौर पर सड़क निर्माण का कार्य करने वाले मजदूरों के लिए होता है.
नीले रंग का सेफ्टी हेलमेट साइट पर काम कर रहे इलेक्ट्रीशियन या कारपेंटर पहनते हैं.