इस देश में मछलियों पर कहर बनकर टूटी गर्मी, तापमान सुन रह जाएंगे हैरान
एबीपी लाइव | 04 May 2024 08:04 AM (IST)
1
बता दें कि दोन्ग नाई में तापमान बढ़कर 40 डिग्री से भी ज्यादा हो गया है. इससे पहले ऐसा साल 1998 में हुआ था जब इस इलाके में इतनी प्रचंड गर्मी दर्ज की गई थी.
2
स्थानीय निवासियों की मानें तो जलाशय का प्रबंधन देखने वाली कंपनी की लापरवाही भी मछलियों की मौत की वजह है. स्थानीय मीडिया के अनुसार, इस गर्मी से 200 टन से अधिक मछलियां मरी हुई मिली हैं.
3
स्थानीय लोगों की मानें तो ये मछलियां पानी की कमी के कारण मरी हैं. बीते कुछ दिनों से इन मरी हुई मछलियों से इतनी बदबू आ रही है कि वहां के लोगों का जीना दूभर हो गया है.
4
दिन रात मछुआरे इन मरी हुई मछलियों को तालाब से हटाने के काम में लगे हुए हैं. स्थानीय प्रशासन ने भी इस घटना की जांच शुरू कर दी है.
5
हालांकि ये खबर दुनियाभर में फेल गई है, हर जगह कहीं न कहीं गर्मी को मौत का कारण बताया जा रहा है.