Gold Smuggling Country: भारत में सबसे ज्यादा इस देश से होती है सोने की तस्करी, आंकड़े देख घूम जाएगा सिर
भारत भारी मात्रा में सोना आयात करता है, साथ ही देश में बड़े पैमाने पर इसकी तस्करी भी की जाती है. पहले तो सोने की तस्करी सबसे ज्यादा मिडिल ईस्ट के देशों से होती है. लेकिन अब दुबई से ज्यादा सोने की स्मगलिंग म्यांमार से होने लगी है.
भारत में सबसे ज्यादा म्यांमार से तस्करी करके सोना लाया जाता है. साल 2021-22 में भारत में डायरेक्ट्रेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस ने तस्करी करके लाया गया सोना जब्त किया था, जिसमें से 37 फीसदी म्यांमार से आया था.
वहीं अवैध सोने में से 20 फीसदी मिडिल ईस्ट की कंट्रीज यानि की खाड़ी देशों से आया था. इसके अलावा बांग्लादेश से करीब सात फीसदी सोना आया था.
सोने की तस्करी के सबसे ज्यादा मामले कोरोना काल में देखने को मिले थे. साल 2021-22 में 160 तस्करी के मामले पकड़े गए थे, जिसमें से लोगों के पास से 833. 07 किलो सोना बरामद किया गया था.
इस समय इसकी कीमत 405.35 करोड़ रुपये थी. गोल्ड स्मगलिंग का सबसे बड़ा कारण हाई इंपोर्ट ड्यूटी है.
तस्करी किए गए सोने और कानूनी रूप से देश में लाए गए सोने की कीमतों में भारी अंतर इस बात को बढ़ावा देती है. यही वजह है कि इसके लिए अवैध कारोबार का धंधा फल-फूल रहा है.
ये तस्कर तस्करी के अलग-अलग पैंतरे आजमाते हैं. कभी तो चॉकलेट रैपर, बेल्ट के बकल, अंडरगार्मेंट्स, प्राइवेट पार्ट्स, जूतों के तलवों और सेनेटरी पैड्स में भी इसे छिपा लेते हैं.