महिला समृद्धि योजना के लिए कैसे बनेगा BPL कार्ड? दिल्ली की महिलाएं जान लें अपने काम की बात
इस योजना के तहत दिल्ली सरकार की ओर से दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये दिए जाएंगे. इस योजना में लाभ लेने के लिए सरकार की ओर से कई पात्रताएं भी तय की गई हैं. जिनमें कुछ दस्तावेज भी जरूरूी है.
महिला समृद्धि योजना में लाभ लेने के लिए सरकार की ओर से बीपीएल कार्ड जरूरी किया गया है. यानी जिन महिलाओं के पास बीपीएल कार्ड है वही इस योजना के लिए आवेदन कर सकती हैं. जिनके पास यह कार्ड नहीं होगा उन्हें लाभ नहीं मिलेगा.
दिल्ली सरकार की महिला समृद्धि योजना का लाभ लेने के लिए अगर आप बीपीएल कार्ड बनवाना चाहती हैं तो उसके लिए प्रक्रिया के तहत गुजरना होगा. और इसके लिए संबधित दस्तावेज भी जमा करने होते हैं. तब जाकर बीपीएल कार्ड जारी किया जाता है.
बता दें बीपीएल कार्ड उन लोगों को जारी किया जाता है. जिनकी सालान इनकम एक लाख रुपये से कम होती है. बीपीएल कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए अपने राज्य की खाद्य एवं रसद विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन दिया जा सकता है.
या फिर अपने नजदीकी क्षेत्रीय कार्यलय जाकर भी इसके लिए आवेदन दिया जा सकता है. इसे बनवाने के लिए आपको आधार कार्ड और एड्रेस प्रूफ के तौर पर दस्तावेज जमा करने होते हैं. इसके अलावा नगर पंचायत से अनुमोदन की भी जरूरत होती हैं.
पूरी प्रोसेस कंप्लीट होने के बाद बीपीएल कार्ड जारी कर दिया जाएगा. इसके बाद महिलाएं दिल्ली सरकार की महिला समृद्धि योजना में लाभ लेने के लिए आवेदन दे सकती है. और योजना का लाभ उठा सकती हैं.