दुनिया का सबसे खतरनाक आतंकी संगठन कौन सा, कितने देशों में फैला हुआ है आतंकवाद? चौंका देंगे आंकड़े
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुआ आतंकी हमला, बढ़ते आतंकवाद का मजमून है और इस हमले को अंजाम देने वाले संगठन की जड़ें पाकिस्तान से जुड़ी हुई हैं. भारत समेत कई देश आतंकवाद से परेशान हैं. इसको लेकर इंस्टीट्यूट फॉर इकोनॉमिक्स एंड पीस(IIP) की एक रिपोर्ट जारी हुई है.
IIP की ओर से ग्लोबल टेररिज्म इंडेक्स-2025 जारी किया गया है. इसके अनुसार, 2024 में आतंकवाद से पीड़ित देशों की संख्या बढ़कर 66 तक पहुंच गई है. इससे पहले दुनिया के 58 देश आतंकवाद से परेशान थे.
यह रिपोर्ट कहती हे कि आतंकवाद से प्रभावित देशों में 45 देशों की हालत पहले से ज्यादा खराब हुई है. वहीं, 34 देशों ने स्थिति में सुधार किया है. हालांकि, रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 2024 में आतंकवादी हमलों और इसे कारण हुई मौतों में 13 फीसदी की कमी आई है.
इस रिपोर्ट में उन आतंकी संगठनों का जिक्र भी किया है, जो दुनियाभर में सबसे ज्यादा मौतों के लिए जिम्मेदार हैं. ये आतंकी संगठन हैं- इस्लामिक स्टेट, जमात नुसरत अल-इस्लाम वल मुसलमीन, तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान और अलशबाब. इन आतंकी संगठनों के कारण हुई मौतों में 11 फीसदी इजाफा हुआ है.
आईईपी की रिपोर्ट में 2024 में भी इस्लामिक स्टेट को दुनिया का सबसे खतरनाक आतंकवादी संगठन माना गया है. 2023 तक यह संगठन 21 देशों में सक्रिय था, लेकिन 2024 में इसकी सक्रियता 22 देशों तक पहुंच गई है.
जो देश आतंकवाद से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं, उनमें- बुर्किना फासो, पाकिस्तान, सीरिया, माली, नाइजर, नाइजीरिया, सोमालिया, इजराइल, अफगानिस्तान और कैमरून हैं. भारत का इसमें 14वां स्थान है.