Budh Gochar 2025: जून में बुध का दोहरा राशि परिवर्तन, डबल गोचर कर इन राशियों को देंगे दोगुनी खुशी
ग्रहों के राजकुमार बुध भी सभी ग्रहों की तरह निश्चित समयावधि (22-23 दिन) के बाद अपनी राशि बदलते हैं. बुध के एक राशि से दूसरे राशि में जाने को ही गोचर (Transit) कहा जाता है. जून के महीने में बुध का दोहरा राशि परिवर्तन होगा.
जून महीने में बुध का पहला गोचर निर्जला एकादशी के दिन 6 जून 2025 शुक्रवार को होगा. इस दिन बुध शुक्र की राशि वृषभ से निकलकर अपनी स्वराशि मिथुन में प्रवेश करेंगे. 6 जून को बुध सुबह 09 बजकर 29 मिनट पर मिथुन में आएंगे.
इसके बाद जून में बुध का दूसरा गोचर 22 जून को होगा. इस दिन बुध रात 9 बजकर 33 मिनट पर मिथुन राशि से निकलकर कर्क राशि में आ जाएंगे. जून महीने में डबल गोचर कर बुध कई राशियों को लाभ पहुंचाएंगे. जानें इन राशियों के बारे में.
मेष राशि: बुध का गोचर मेष राशि वालों को भी शुभ फल प्रदान करेगा. इस समय धन निवेश का लाभ मिलेगा. प्रॉपर्टी या वाहन आदि का सुख भी मिल सकता है. सेहत के लिहाज से भी महीना अच्छा रहेगा.
मिथुन राशि: बुध के गोचर से मिथुन राशि वालों को खासा लाभ होगा. बुध देव की कृपा से आर्थिक लाभ होगा और सामाजिक मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. साथ ही यह महीना आपकी परेशानियों को कम करने वाला साबित होगा. पैतृक संपत्ति का लाभ मिलने की भी संभावना है.
सिंह राशि: बुध राशि परिवर्तन कर जून के महीने में सिंह राशि वालों को भी लाभ पहुंचाएंगे. इस समय आपको कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है. करियर-कारोबार में तरक्की के मार्ग खुलेंगे और धन-संपत्ति में वृद्धि होगी.