कढ़ाही और फ्राईपैन के हैंडल में जो ये छेद होता है, उसका असली काम जानते हैं?
ABP Live | 24 Aug 2023 02:38 PM (IST)
1
वैसे तो अक्सर लोग इसका इस्तेमाल पैन को टांगने के लिए करते हैं, जो सकता है कि आप भी ऐसा ही करते होंगे.
2
हां, इसका ये इस्तेमाल भी काफी यूजफुल है और इससे काफी सहूलियत रहती है. लेकिन, इसके अलावा भी इसका एक और इस्तेमाल है.
3
दरअसल, जब आप खाना बनाते हैं तो खाना बनाने के लिए फ्राईपैन के साथ किसी चम्मच आदि का भी इस्तेमाल करते होंगे और उसे ही इस पर टांगा जा सकता है.
4
आप इस छेद में किसी भी चम्मच को टांग सकते हैं और इससे स्टॉव पर रखने की टेंशन नहीं होगी.
5
स्टॉव को बिना गंदे किए आप इस छेद में चम्मच टांग सकते हैं, जिससे चम्मच भी गंदा नहीं होगा. साथ ही जब इसका इस्तेमाल करना हो तो आसानी से कर सकते हैं.