Low Safety Rating Cars: इन गाड़ियों को खरीदने से पहले जरा दो बार सोच लेना, क्योंकि वजह बड़ी खास है
मारुति सुजुकी इग्निस सेफ्टी के मामले में फिसड्डी कार है और ग्लोबल एनकैप में इसके प्रदर्शन को बिलकुल भी अच्छा नहीं कहा जा सकता. GNCAP में इस कार को केवल एक रेटिंग दी गयी है.
दूसरे नंबर पर मरुति की पॉपुलर हैचबैक कार वैगन आर है. इसे कंपनी की बेस्ट सेलिंग कारों में गिना जाता है, लेकिन सेफ्टी रेटिंग के मामले में ये कार काफी पीछे है. GNCAP क्रैश टेस्ट में इसे केवल 1 स्कोर दिया गया है.
अगले नंबर पर मारुति सुजुकी की एक और बेस्ट सेलिंग हैचबैक कार स्विफ्ट है. ये कार भी ग्लोबल एनकैप में कुछ खास कमल नहीं कर सकी और सेफ्टी टेस्ट में 1 स्टार रेटिंग से ही संतोष करना पड़ा.
इस लिस्ट में हुंडई की पॉपुलर कार ग्रैंड आई10 का नाम है, जिसे घरेलू बाजार में काफी पसंद किया जाता है. ये कार भी GNCAP 2 स्टार रेटिंग के साथ बिक्री की जाती है.
अगली कार रेनॉ क्विड है. घरेलू बाजार में बजट कार के रूप में इसे भी काफी पसंद किया जाता है, लेकिन सेफ्टी के मामले में इसकी रेटिंग निराश करने वाली है. ये कार ग्लोबल एनकैप में केवल 2 स्टार रेटिंग ही प्राप्त कर सकी.