किन-किन देशों से हथियार खरीदती है बलोच आर्मी, इसके लिए उन्हें कहां से मिलता है पैसा?
कुछ वक्त पहले बलोच लिबरेशन आर्मी के लड़ाकों ने पाकिस्तान में एक ट्रेन जाफर एक्सप्रेस पर कब्जा कर लिया था. इस दौरान उन्होंने 100 से ज्यादा पाकिस्तानी सेना के जवानों को बंधक बना लिया था.
जब ट्रेन हाईजैक हुई तो उस वक्त बलूच के लड़ाकों के हाथ में कई आधुनिक हथियार नजर आ रहे थे. तभी से यह सवाल उठ रहा है कि ये किन देशों से हथियार लेते हैं.
ऐसा माना जाता है कि बलूच सेना के लड़ाके ईरान और अफगानिस्तान के काले बाजार से हथियारों की खरीददारी करते हैं. इसके अलावा साल 2021 में अमेरिकी सेना अफगानिस्तान में अपने हथियार छोड़ गई थी.
अनुमान है कि बलूचिस्तान आर्मी अमेरिकी हथियारों की भी खरीददारी करते हैं. रिपोर्टस की मानें तो BLA के पास रूस के हथियार भी हैं.
बीएलएल के हथियारों की बात करें तो उनके पास एम240बी मशीन गन, एम16ए4 राइफल, आरपीजी-7 लांच जैसे अमेरिका और रूस के खतरनाक हथियार हैं.
बलूचिस्तान में अलगाववादी इसकी आजादी के लिए लड़ रहे हैं और इनके ठिकाने पहाड़ों में स्थित हैं. कहा जाता है कि उनको आम लोगों से भी समर्थन मिलता है.
पिछले एक साल में बीएलए कई बार पाकिस्तान को दहला चुकी है. इनके लड़ाके बहुत ताकतवर हैं, जिनका पाकिस्तानी सेना मुकाबला नहीं कर पा रही है.