India Global Trade: मखाने से लेकर ब्रह्मोस तक, जानें दुनिया को क्या-क्या बेचता है भारत?
भारत की उपजाऊ भूमि इसे कृषि निर्यात के लिए एक बड़ा केंद्र बनाती है. यहां पर चावल और गेहूं से लेकर फल और सब्जियां काफी ज्यादा अच्छी मात्रा और क्वालिटी में पाए जाते हैं. खासकर बासमती चावल यहां का प्रीमियम एक्सपोर्ट उत्पाद है. इसे मध्य पूर्व, यूरोप और उत्तरी अमेरिका तक एक्सपोर्ट किया जाता है.
एक समय में पारंपरिक नाश्ते के रूप में खाया जाने वाला मखाना अब सुपर फूड बन चुका है. यह बिहार में बड़े पैमाने पर उगाया जाता है. इसे अमेरिका, ब्रिटेन और अन्य देशों में एक्सपोर्ट किया जाता है.
भारत को सदियों से मसालों की भूमि कहा जा रहा है. यहां की हल्दी, इलायची और काली मिर्च अंतरराष्ट्रीय बाजारों में काफी ज्यादा हावी हैं. इसी के साथ असम की चाय और कोर्ग की कॉफी को भी वैश्विक पहचान मिल चुकी है.
भारत ब्रह्मोस मिसाइल जैसे रक्षा उत्पादों के साथ रक्षा क्षेत्र में भी अपनी पहचान को बना रहा है. इसी के साथ भारतीय रेलवे 16 से ज्यादा देशों में कोच और लोकोमोटिव भी एक्सपोर्ट करता है और इसरो अंतरराष्ट्रीय ग्राहकों के लिए उपग्रह लॉन्च करता है.
भारतीय कपास, रेशम और हाथ से बने हुए कपड़े इंटरनेशनल बाजार में खरीदारों को काफी ज्यादा आकर्षित करते हैं. इसके अलावा भारत कटे हुए हीरे और आभूषण को भी एक्सपोर्ट करता है. अमेरिका, यूएई और यूरोप के बाजार इस उद्योग को काफी ज्यादा बढ़ावा देते हैं.
भारत से दवाएं और टीके भी काफी ज्यादा एक्सपोर्ट किए जाते हैं. इसके अलावा रसायन उद्योग निर्यात में काफी ज्यादा बड़ी भूमिका निभाता है. यहां से फर्टिलाइजर और इंडस्ट्रियल केमिकल काफी ज्यादा एक्सपोर्ट किए जाते हैं.