फ्रिज भी बम की तरह फट सकता है, जानिए घर में इसे कहां रखना सेफ होगा
छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में ऐसी ही एक घटना हुई. यहां एक घर में रखा फ्रिज बम की तरह भट गया. पूर घर में आग लग गई जिसे बड़ी मुश्किल से बुझाया गया.
ये ब्लास्ट इतना खतरनाक था कि पूरे घर में दरारें पड़ गईं और घर में रखा सारा सामान जल कर खाक हो गया.
हालांकि, इस ब्लास्ट में कोई हताहत नहीं हुआ. लेकिन इस ब्लास्ट ने पूरे शहर में दहशत फैला दी. सबसे ज्यादा दहशत इस बात से लोगों के बीच है कि ये ब्लास्ट फ्रिज की वजह से हुआ.
अब जानते हैं कि आखिर फ्रिज फटता कैसे है. दरअसल, फ्रिज में जो पार्ट फटता है वो कंप्रेसर होता है. कंप्रेसर फ्रिज में नीचे पीछे की ओर लगा रहता है. शॉर्ट सर्किट की वजह से यही फटता है.
दरअसल, कंप्रेसर में एक पम्प लगा होता है और एक मोटर लगी होती है. ये मोटर पम्प के जरिए रेफ्रिजरेंट गैस को कॉइल्स में भेजती है और जैसे ही ये गैस ठंडी होकर तरल पदार्थ में बदलती है अंदर रखी चीजें ठंडा करती है.
अगर आपको पता लगाना है कि आपके फ्रिज का कंप्रेसर कितना सही है तो आप इसे फ्रिज की आवाज से पहचान सकते. अगर कंप्रेसर की एक समान आवाज आ रही है तो मतलब यह ठीक है. लेकिन अगर कंप्रेसर जोर की आवाज कर रहा है या फिर उसमें से बिलकुल भी आवाज नहीं आ रही तो समझ लीजिए कुछ गड़बड़ है.
अब आपको बताते हैं कि फ्रिज घर में कहां रखना चाहिए. एक्सपर्ट कहते हैं कि फ्रिज को हमेशा हॉल में रखना चाहिए. इसे कभी भी किचन में या बेडरूम में नहीं रखना चाहिए.