Animal Highest Grosser Second Friday: सेकंड फ्राइडे एनिमल' ने सबसे ज्यादा कलेक्शन कर रचा इतिहास, मिट्टी में मिला दिए Gadar 2 से लेकर Jawan तक के रिकॉर्ड
रणबीर कपूर की 'एनिमल' ने दूसरे शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया है. इसके साथ ही अपने नाम नया रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है.
फिल्म की रिलीज को एक हफ्ते पूरे हो चुके हैं. 8वें दिन 'एनिमल' ने 21.56 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसके साथ ही ये दूसरे शुक्रवार को सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
'एनिमल' ने बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की 'जवान' और सनी देओल की 'गदर 2' के दूसरे शुक्रवार के कलेक्शन रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
शाहरुख खान की 'जवान' ने बॉक्स ऑफिस पर दूसरे शुक्रवार को 20.1 करोड़ और सनी देओल की 'गदर 2' ने 20.5 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. इस तरह 'एनिमल' ने दोनों फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए इतिहास रच दिया है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'एनिमल' ने पिछले 8 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 360.53 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. वहीं, दुनियाभर में फिल्म का टोटल कलेक्शन 600 करोड़ रुपये हो चुका है.
संदीप रेड्डी वांगा निर्देशित 'एनिमल' में रणबीर कपूर के एक्शन अवतार को बहुत पसंद किया जा रहा है. लगातार हो रही करोड़ों की कमाई से साफ जाहिर है कि मूवी को ऑडियंस से भरपूर प्यार मिल रहा है.
एनिमल' में रणबीर कपूर के अलावा रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर, बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी ने अहम भूमिका निभाई है. मूवी में सबसे ज्यादा तारीफ रणबीर के बाद बॉबी देओल की एक्टिंग की हो रही है.