कितने रुपये में मिल जाता है एक प्राइवेट आइलैंड?
प्रियंका जोशी | 24 Jun 2024 06:58 PM (IST)
1
कई लोगों की ये इच्छा होती है कि उनका अपना आइलैंड हो, ऐसे में ज्यादातर लोगों के मन में ये सवाल भी आता है कि आखिर उन्हें किसी आइलैंड को खरीदना हो तो वो उन्हें किस कीमत में मिलेगा?
2
तो बता दें कि किसी आइलैंड की कीमत आम जमीन की तरह ही होती है, हालांकि उनका मंहगा या फिर सस्ता होना इस बात पर डिपेंड करता है कि उनकी लोकेशन क्या है.
3
कई देशों में आइलैंड बेचे जाते हैं, कुछ में इनकी कीमत 70 से 80 लाख होती है. जैसे सेंट्रल अमेरिका के आइलैंड सस्ते माने जाते हैं.
4
वहीं कुछ जगहों पर इनकी कीमत काफी ज्यादा होती है. जैसे लंदन में एक आईलैंड आप 5 से 7 करोड़ में खरीद सकते हैं.
5
वहीं मैनहैटन में 7 करोड़ रुपये में आईलैंड खरीदा जा सकता है. हालांकि भारत में सरकार आइलैंड नहीं बेचतीं, लिहाजा यहां आइलैंड खरीदना मुश्किल है.