ज्यादा कोहरे में गाड़ी में सफेद लाइट सही रहती है या फिर पीली? ये है सही जवाब
एबीपी लाइव | 28 Dec 2023 01:33 PM (IST)
1
दरअसल, आपने देखा होगा कि कई कार में पीली रंग की लाइट होती है, लेकिन कुछ कार में सफेद रंग की लाइट भी जलती है. सफेद रंग की हेडलाइट कम होती है, लेकिन कई कारों में ऐसा होता है.
2
कौनसी होती है सही? पीली फॉग लाइटें कोहरे की स्थिति में ड्राइवरों को सड़क पर सावधानी से चलने में मदद करती है. इससे आप आसानी से गाड़ी चला सकते हैं.
3
दरअसल, फॉग में पीली रोशनी सबसे अच्छी होती है क्योंकि वे आपके रेटिना पर इस तरह से हिट करती है, जिससे आप सड़क पर ध्यान केंद्रित कर पाते हैं. साथ ही इसकी विजिबिलिटी भी ज्यादा देती है.
4
अगर सफेद फोकस लाइट की बात करें तो सफेद लाइट की वेवलेंथ कम होती है और इन स्थितियों में अधिक आसानी से बिखर जाती है, जिससे विजिबिलिटी खराब हो जाती है.
5
अगर आपकी गाड़ी में भी सफेद लाइटें हैं तो आपको इस कोहरे के मौसम में खास ध्यान रखने की जरुरत है.