मरी हुई मक्खियों को देखकर ही क्यों मरने लगती हैं दूसरी मक्खियां? ये है इसका जवाब
वैसे तो आपको ये फैक्ट सही नहीं लग रहा होगा, लेकिन ये सच है कि कुछ प्रजाति की मक्खियां जैसे ही अपनी मरी हुई साथी मक्खियों के संपर्क में आती है तो वो भी ज्यादा वक्त तक नहीं जी पाती है.
रिसर्च में पता चला है कि ड्रोसोफिला मेलानोगास्टर प्रजाति की फल मक्खी अपने मरी हुई साथी मक्खियों के संपर्क में आती है तो उनकी लाइफलाइन काफी तेज स्पीड से कम हो जाती है.
रिसर्च के अनुसार, जब वे मरी हुई मक्खियों के संपर्क में आती है तो काफी तेज उनकी उम्र बढ़ने लगती है औप शरीर से चर्बी पूरी तरह खत्म हो जाती है.
अब जानते हैं कि आखिर ऐसा क्यों होता है. दरअसल जब फल मक्खियां दूसरी मरी हुई मक्खियों के पास जाती है तो न्यूरोट्रांसमीटर सेरोटोनिन के प्रति ग्रहणशील दो तरह के न्यूरॉन सक्रिय हो जाते हैं.
ये शरीर पर काफी तेज और प्रभावी असर डालते हैं. इसका नतीजा ये होता है कि इस वजह से उनकी उम्र काफी तेज बढ़ जाती है और वो जल्द मर जाती है.