जब सुहागरात पर खुली ट्विंकल खन्ना की ये बड़ी पोल, जानकर अक्षय के पैरों तले खिसक गई थी जमीन
बॉलीवुड में अक्षय कुमार फैंस के फेवरेट एक्टर्स में से एक हैं. ऐसे में उनकी लाइफ का हर किस्सा जानने के लिए वो एक्साइटेड रहते हैं. तो चलिए फिर जानते हैं कि आखिर अक्षय और ट्विंकल की सुहागरात पर ऐसा क्या हुआ था कि एक्टर काफी ज्यादा परेशान हो गए थे.
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना इंडस्ट्री के आइडल कपल के तौर पर जाने जाते हैं. दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर करते रहते हैं. जिसमें उनकी शानदार बॉन्डिंग देखने को मिलती है.
लेकिन एक इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने अपनी सुहागरात का एक किस्सा शेयर करते हुए ट्विंकल खन्ना की बड़ी पोल खोली थी. अक्षय ने बताया था कि, “ शादी के पहली रात उन्हें ट्विंकल की एक बड़ी सच्चाई पता चली थी.”
अक्षय ने कहा कि, “ उस पहली रात में ट्विंकल को देखकर मैं ये समझ चुका था कि अगर कभी भी हमारी लड़ाई होती है तो मैं उसमें ट्विंकल खन्ना से कभी नहीं जीत सकता औऱ ये जानकर मैं हैरान-परेशान था.”
बता दें कि अक्षय की ट्विंकल से पहली मुलाकात फिल्म ‘इंटरनेशनल खिलाड़ी’ के सेट पर हुई थी. वहीं फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए थे. जिसके बाद अक्षय ने ट्विंकल को शादी के लिए प्रपोज कर दिया था.
आज कपल अपनी मैरिड लाइफ में काफी ज्यादा खुश हैं और दो बच्चों बेटे आरव और बेटी नितारा के पेरेंट्स हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार बहुत जल्द फिल्म ‘ओएमजी 2’ में नजर आएंगे.