क्या आप जानते हैं भारत का सबसे लंबा पुल कौन-सा है? इसकी लंबाई सुनकर चौंक जाएंगे आप!
भूपेन हजारिका सेतु (Bhupen Hazarika Setu) भारत का सबसे लंबा पुल है. इस पुल की लंबाई 9.15 किलोमीटर और चौड़ाई 12.9 मीटर है. इस सड़क पुल को ढोला-सादिया पुल (Dhola Sadiya Bridge) के नाम से भी जाना जाता है. यह पुल असम राज्य के तिनसुकिया जिले में लोहित नदी पर बना हुआ है, जो असम और अरुणाचल प्रदेश को एक दूसरे से जोड़ने का काम करता है. इस पुल की आधारशिला 2003 में अरुणाचल प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री मुकुट मीठी ने रखी थी. 14 साल में बनकर तैयार हुए इस पुल का उद्घाटन 26 मई 2017 को पीएम नरेंद्र मोदी ने किया.
बिहार के पटना जिले में गंगा नदी पर बना महात्मा गांधी सेतु पटना से हाजीपुर को जोड़ता है. इस पुल को गंगा सेतु के नाम से भी जाना जाता है. 18,860 फीट ऊंचा और 5,750 मीटर लंबा यह पुल भारत का दूसरा सबसे लंबा पुल है. साल 2017 में ढोला-सादिया पुल के बनने से पहले यही भारत का सबसे बड़ा पुल हुआ करता था.
बांद्रा सी लिंक ब्रिज बांद्रा को मुंबई के पश्चिमी उपनगरों से जोड़ता है. इस ब्रिज को राजीव गांधी सागर लिंक (Rajiv Gandhi Sea Link) के नाम से भी जाना जाता है. वर्ली सी लिंक पुल 5.6 किलोमीटर लंबा 8 ट्रैफिक लेन वाला पुल है. हर दिन यहां से लगभग 37,500 कारों का आना-जाना होता है. बांद्रा सी लिंक ब्रिज का निर्माण साल 2000 में शुरू होकर 10.साल बाद 24 मार्च 2010 को पूर्ण हुआ.
डिब्रूगढ़ और धेमाजी जिलों को जोड़ने वाला बोगीबील पुल भारत का सबसे लंबा रेल-सह-सड़क पुल है. ब्रह्मपुत्र नदी पर बने इस पुल की लंबाई 4.94 किमी है. यह पूरे ऊपरी असम और अरुणाचल प्रदेश को जोड़ने का काम करता है. पुल के ऊपरी डेक पर 3-लेन सड़क है और निचले डेक पर 2-लाइन ब्रॉड गेज रेलवे ट्रैक है. इसका निर्माण साल 2000 में शुरू हुआ था. 18 साल के लंबे समय बाद यह 25 दिसंबर 2018 को शुरू किया गया था.
विक्रमशिला सेतु भारत का पांचवा सबसे लंबा पुल है. यह पुल बिहार के भागलपुर जिले में गंगा नदी पर बना हुआ है. इसकी लम्बाई 4700 मीटर है. यह NH 80 और NH 31 को आपस में जोड़ता है.