भारत के किस स्टेडियम में हुआ था सबसे पहला टेस्ट मैच, किसने मारी थी बाजी?
हाल-फिलहाल भारत-इंग्लैंड टेस्ट सिरीज को ही देख लीजिए. क्रिकेट लवर्स के बीच पांच मैचों की इस सीरीज का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है. भले ही भारत इस सीरीज में दो मुकाबले हार चुका हो और इंग्लैंड 2-1 से आगे हो, लेकिन फैंस को टीम इंडिया से चौथे टेस्ट में बड़ी उम्मीद है.
भारत में क्रिकेट की यह खुमारी कोई नई-नई नहीं हैं. इसका इतिहास काफी पुराना है. वह भारत ही है, जिसके फैंस जितना टी-20 और वनडे को पसंद करते हैं, उससे कहीं ज्यादा टेस्ट क्रिकेट को भी.
वैसे, क्या आपको पता है कि भारत में पहला टेस्ट मैच कब और किन टीमों के बीच हुआ था और यह किस स्टेडियम में खेला गया था? चलिए हम आपको इसका जवाब भी बताए देते हैं.
भारत ने घरेलू मैदान पर पहला टेस्ट मैच 1933 में खेला था. यह मुकाबला 15 से 18 दिसंबर के बीच बॉम्बे के जिमखाना ग्राउंड पर हुआ था.
भारत की धरती पर हुआ पहला टेस्ट मैच भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. यह तीन टेस्ट मैचों की सीरीज थी, जिसमें भारत को अपने पहले ही मुकाबले में 9 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी
इस टेस्ट सीरीज को दूसरा मुकाबला ईडन गार्डन में हुआ था, जो ड्रा रहा था. इसके बाद 10 से 13 फरवरी, 1934 के बीच मद्रास क्रिकेट क्लब ग्राउंड पर तीसरा मुकाबला हुआ, जिसमें इंग्लैंड ने 202 रन से जीत हासिल की थी.