फर्स्ट AC में कपल केबिन लेने के लिए क्या एक्स्ट्रा पैसे देने होते हैं? ये कैसे मिलता है?
फर्स्ट एसी में दो तरह के केबिन होते हैं, जिसमें एक केबिन में सिर्फ दो लोगों की सीट होती है. वहीं, एक केबिन में चार लोगों की सीट होती है.
अगर किसी कपल को केबिन मिलता है या एक फैमिली के दो मेंबर को सीट मिलती है तो उसका इस्तेमाल कमरे की तरह किया जा सकता है.
सबसे पहले तो आपको बता दें कि जब भी फर्स्ट एसी की टिकट बुक की जाती है तो उस वक्त सीट नंबर नहीं मिलता है. जिस वक्त चार्ट बनता है, उस वक्त सीट नंबर अलॉट होता है और उस वक्त ही पता चलता है कि किसे केबिन मिला है या नहीं.
चार्ट बनने के वक्त पीएनआर के आधार पर तय होता है कि किसे कौनसा केबिन मिलना चाहिए. अगर किसी पीएनआर में दो लोगों की टिकट बुक होती है या फिर कपल होता है तो कोशिश होती है कि उन्हें दो सीट वाला केबिन मिल जाएगा, जिसे कुछ लोग कपल केबिन भी कहते हैं.
लेकिन आपको ये बता दें कि कपल केबिन या दो सीट वालो क्यूब लेने के लिए कोई एक्स्ट्रा पैसे नहीं देने होते हैं और ये ऑटो जनरेटेड ही होता है. उसके हिसाब से फर्स्ट एसी में सीट या केबिन अलॉट होती है.