इतना था दुनिया की पहली फ्लाइट का किराया, सुनकर यकीन नहीं कर पाएंगे आप
इंसान ने समय-समय पर ट्रेवल करने के कई साधन विकसित किए, जिसमें फ्लाइट भी एक है. जो मौजूदा समस में सबसे तेज गति से हमको हमारी डेस्टिनेशन तक पहुंचा देती है.
चलिए आपको बताते हैं कि आखिर दुनिया की पहली फ्लाइट का किराया कितना था
सबसे पहले साल 1914 में 1 जनवरी को दुनिया की पहली कमर्शियल पैसेंजर फ्लाइट ने उडान भरी थी. यह उडान अमेरिका के फ्लोरिडा में दो शहरों के बीच थी. यह उड़ान सेंट पीटर्सबर्ग-टैम्पा एयरबोट लाइन द्वारा संचालित की गई थी.
सेंट पीटर्सबर्ग और टाम्पा के बीच शुरू हुई पहली कमर्शियल पैसेंजर फ्लाइट ने 34 किलोमीटर की दूरी सिर्फ 23 मिनट में ही पूरी कर ली थी. इसको उडाने वाले पायलट थे टोनी जेनस.
उस समय इस फ्लाइट का टिकट 400 डॉलर में नीलाम हुआ था जो आज के समय में 6,02,129 रुपये से ज्यादा है.
इस फ्लाइंग बोट विमान का वजन करीब 567 किलोग्राम था. इसको पीटर्सबर्ग ट्रेन से भेजा गया था. इस फ्लाइट की लम्बाई 8 मीटर और चौड़ाई 13 मीटर थी. इसमें सिर्फ एक यात्री ही बैठ सकता था.