इस महिला ने एफिल टावर से ही कर ली थी शादी, बदल दिया था अपना सरनेम
2007 में अमेरिका में एक एरिका लैबरी नाम की महिला अपने अजीबोगरीब शौक के लिए सुर्खियों में बनी थी. उसने एक हैरान करने वाली शादी की थी.
इस महिला ने पेरिस के एफिल टावर से शादी की थी. वह भावनात्मक रूप से अलग अलग वस्तुओं के प्रति आकर्षित होती है.
पेरिस जाने के बाद उनको एफिल टावर से प्यार हो गया और उससे उन्होंने शादी कर ली थी. एफिल टावर के साथ उनका रिश्ता बहुत गहरा हो गया था.
महिला ने एफिल टावर संग शादी के बाद अपना नाम बदलकर एरिका टावर कर लिया था. 15 साल तक तो वो एफिल टावर के साथ ही शादी के बंधन में थीं.
15 साल के बाद एरिका को एक नई वस्तु से प्यार हो गया था. उनका दावा था कि एफिल टावर के साथ 15 साल बिताने के बाद उनकी जिंदगी नीरस हो गई थी.
इसलिए वो अपने पुराने जीवनसाथी को छोड़कर नए की तलाश में थीं और फिर उनकी तलाश फेंस के जरिए पूरी हुई. उन्होंने अपनी लव स्टोरी सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी.
हालांकि एरिका ही नहीं दुनिया में और भी कई ऐसे लोग हैं, जो कि चीजों के साथ लगाव रखना पसंद करते हैं और उनसे प्यार कर बैठते हैं.