क्या भयंकर भूकंप में भी नहीं गिरती है हाई राइज बिल्डिंग? जानें इस बात में कितना है सच
हाल ही में जब कई जगह आए भूकंप की तीव्रता नापी गई तो यह 6.2 या 6.1 के करीब थी. वहीं कुछ दिन पहले जब म्यांमार और बैंकॉक में झटके महसूस किए गए तो तीव्रता 7.2 थी.
म्यामांर और बैंकॉक में तो भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर अंदर था, लेकिन वहां पर कई बड़ी इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं और भारी नुकसान देखने को मिला.
हाई राइज बिल्डिंग के तेज भूकंप में भी न गिरने का कारण है. इसको भूकंप से बचाने के लिए अलग नक्शा और डिजाइन तैयार किया जाता है.
ये बिल्डिंगें विशेष मैटीरियल और बीम के जरिए बनाई जाती हैं. इनको बनाने में पिलर का भी इस्तेमाल किया जाता है. जिसकी मदद से ये भूकंप से बची रहती हैं.
हाई राइज बिल्डिंग की नींव बहुत गहराई से खोदी जाती है और ये जमीन के ऊपर तक होती है. इसी वजह से इन बिल्डिंग्स को नीचे से मजबूती मिलती है.
यही वजह है कि इन बिल्डिंग्स पर भूकंप का असर कम होता है और ये भूकंप की तरंगों को आगे की ओर बढ़ा देती हैं. हालांकि इनमें रहने वालों को इसका पता जरूर चलता है.
आमतौर पर ये बिल्डिंगे जिस तकनीक से बनाई जाती हैं, उसकी वजह से ये 7.3 तीव्रता का भूकंप झेल सकती हैं.