Shani Margi 2025: शनि 30 साल बाद होंगे मार्गी, मीन राशि में 138 दिन रहकर इन राशियों पर लुटाएंगे कृपा
शनि को क्रूर ग्रहों में एक माना गया है, क्योंकि शनि लोगों को उनके कर्मों के हिसाब से फल देते हैं. शनि एक राशि में ढाई वर्ष तक रहते हैं और फिर गोचर करते हैं.
इस तरह से एक राशि में दोबारा आने में शनि को करीब 30 साल का वक्त लगता है. इस समय शनि मीन राशि में विराजमान हैं और मीन राशि में ही मार्गी होने जा रहे हैं.
जुलाई के महीने में शनि मीन राशि में मार्गी हो जाएंगे. शनि के सीधी चाल चलने से कुछ राशियों को लाभ मिलने की संभावना है. आइए जानते हैं ये राशियां कौन सी हैं.
तुला राशि के लोगों के लिए शनि का मार्गी होना अनुकूल साबित हो सकता है. इस राशि के लोगों की लंबे समय से चल रही चुनौतियां अब खत्म हो सकती है. परिवार में जमीन संबंधी विवाद अब समाप्त होता नजर आ रहा है. आपको बोनस भी मिल सकता है.
वृषभ राशि के लोगों की आमदनी में अच्छी खासी बढ़ोतरी हो सकती है. आय के नए स्त्रोत खुलेंगे. कार्यक्षेत्र में काम की सराहना की जाएगी. परिवार में सुख शांति बनी रहेगी. बिजनेस में अच्छा फायदा कमा सकते है.
वृश्चिक राशि के लोगों के लिए शनि का मार्गी होना अनुकूल साबित हो सकता हैं. इस राशि के लोगों के दांपत्य जीवन में सकतारात्मक प्रभाव देखने को मिल सकता है. नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को नवंबर के बाद अच्छा लाभ मिल सकता है. संतान की तरक्की होगी. शेयर मार्केट में निवेश करना लाभकारी रहेगा.