पृथ्वी पूरे दिन घूमते रहती है, क्या आप जानते हैं कि इसकी कितनी तेज स्पीड है, आपको पता भी नहीं चलता!
हालांकि, पृथ्वी पर बैठे लोगों को इतनी तेज स्पीड का बिल्कुल अंदाजा नहीं हो पाता है.
अपने अक्ष पर कितनी स्पीड से घूमती है पृथ्वी? जब पृथ्वी अपने अक्ष पर घूमती है तो दिन-रात बदलते हैं और पृथ्वी का ये चक्कर 23 घंटे 56 मिनट और 4.09053 सेकेंड में पूरा होता है.
माना जाता है कि इतने वक्त में पृथ्वी 40 हजार 75 किलोमीटर जितना रास्ता तय करती है. ऐसे में कहा जा सकता है कि इस एक चक्कर में पृथ्वी 460 मीटर प्रति सेकेंड के हिसाब से घूमती है. इसका मतलब है कि पृथ्वी 1000 माइल्स यानी 1600 किलोमीटर की स्पीड से घूमती है.
हालांकि, पृथ्वी पर बैठे लोगों को इतनी तेज स्पीड का बिल्कुल अंदाजा नहीं हो पाता है. वहीं, सूर्य के चारों ओर लगाने वाले चक्कर की बात करें तो इस चक्कर को 365 दिन 6 घंटे और 9 मिनट लगते हैं.
इस स्पीड का अंदाजा लगाया जाए तो सूर्य के चक्कर में पृथ्वी 30 किलोमीटर प्रति सेकेंड के हिसाब से घूमती है, जो काफी तेज है.