सांप कैसे निकालता है फुंफकारने की आवाज? समझिए इसके पीछे का शारीरिक विज्ञान
ABP Live | 06 Jul 2023 10:10 AM (IST)
1
सांप अपनी ग्लोटिस के माध्यम से हवा को बाहर निकालकर फुसफुसाहट की आवाज निकालते हैं, जो उनके श्वसन तंत्र से जुड़ा होता है.
2
इंसानों की तरह सांपों में भी एक ग्लोटिस होता है जो ध्वनि उत्पन्न करने में शामिल होता है. जब सांप सांस लेता है तो ग्लोटिस खुल जाता है.
3
ग्लोटिस सांप की श्वासनली से जुड़ा होता है, जो सीधे उसके फेफड़ों से जुड़ा होता है.
4
इंसानों की तरह सांपों के भी दो फेफड़े होते हैं, लेकिन उनमें से केवल एक ही काम करता है. दूसरा फेफड़ा अवशेषी है और समय के साथ धीरे-धीरे लुप्त हो रहा है.
5
सांप की फुंफकारने की आवाज के बारे में वैज्ञानिकों ने खुलासा किया है कि यह ध्वनि सांप की ग्लोटिस से उत्पन्न होती है, जो उसके श्वसन तंत्र से जुड़ी होती है.