नंगे बदन ही क्यों होता है ड्रग्स बनाने का काम? जवाब नहीं जानते होंगे आप
इस फिल्म में ब्रायन क्रान्स्टोन यानी वाल्टर व्हाइट और आरोन पॉल यानी जेसी पिंकमेन मुख्य किरदार में है. जिसमें यह ड्रग्स बनाने और बेचने का काम करते हैं. इसमें वाल्टर व्हाइट नंगे होकर यानी बस शरीर के कुछ हिस्सों पर कपड़े पहनकर ड्रग्स बनाते दिखें हैं.
इस फिल्म में ब्रायन क्रान्स्टोन यानी वाल्टर व्हाइट और आरोन पॉल यानी जेसी पिंकमेन मुख्य किरदार में है. जिसमें यह ड्रग्स बनाने और बेचने का काम करते हैं. इसमें वाल्टर व्हाइट नंगे होकर यानी बस शरीर के कुछ हिस्सों पर कपड़े पहनकर ड्रग्स बनाते दिखें हैं.
कई और मूवीस में भी ड्रग्स बनाने वाले लोग इसी तरह नजर आए हैं. लेकिन क्या आपने सोचा है नंगे बदन ही क्यों किया जाता है ड्रग्स बनाने का काम. आखिर क्या है इसके पीछे लॉजिक और कारण. चलिए आपको बताते हैं.
नंगे बदन ड्रग्स बनाने को लेकर कोई एक वजह नहीं है. और ना ही यह किसी खास चीज का प्रतीक है. इसके अलग-अलग कारण है. जो लोग अवैध तरीके से ड्रग्स बनाते हैं. उन लोगों को मनाना होता है की नंगे बदन काम करने से प्रोडक्ट एकदम शुद्ध बनता है.
इसके अलावा सुरक्षा के कारणों के चलते भी ऐसा किया जाता है. कई बार ड्रग्स बनाते वक्त केमिकल्स कपड़ों पर लग जाते हैं. और बाहर जाते वक्त जांच में लोग पकड़ जाते हैं. कपड़े उतार देने से ऐसा नहीं होता.
इसके अलावा अवैध तरीके से ड्रग्स बनाने वाले लोगों को इस बात का भी डर रहता है कि वहां ड्रग्स बना रहा कोई शख्स ड्ग्स छुपा कर तो नहीं ले जा रहा. इसलिए भी वहां नंगे बदन काम करवाया जाता है. ताकि कोई कपड़ों में कहीं ड्रग्स छुपा ना ले.