क्या वाकई जंग होने के बाद 50 साल पीछे चले जाते हैं देश? जानें कितना होता है नुकसान
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में तनाव बढ़ चुका है. दोनों देशों की तरफ से उठाए जा रहे कदमों के बाद यह सवाल हो रहा है कि अब आखिर क्या होगा.
सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध होगा? रिपोर्ट की मानें इसको लेकर एक्सपर्ट्स का कहना है कि ऐसा लग तो रहा है कि किसी न किसी तरह का मिलिट्री एक्शन तो होगा.
वैसे तो फुल साइटेड वॉर दोनों देशों के हितों में नहीं है. अगर कुछ बड़ा हुआ तो बालाकोट जैसी कुछ होंगी.
भारत और पाकिस्तान दोनों परमाणु हथियारों से लैस देश हैं. लेकिन वॉर संभव नहीं है. क्योंकि जब युद्ध की बात होती है तो सिर्फ जल, थल और नौसेना ही लड़ाई नहीं लड़ती हैं, बल्कि पूरा राष्ट्र युद्ध लड़ता है.
तो वाकई में एक युद्ध का मतलब है कि आप 50 साल पीछे चले जाते हैं. क्योंकि युद्ध का अर्थ है पूरे राष्ट्र का प्रभावित होना. इसमें सेना के साथ-साथ आम नागरिक भी होते हैं.
युद्ध से सामाजिक संरचना, आर्थिक संरचना और देश के विकास पर गंभीर असर पड़ता है. युद्ध से सबसे ज्यादा नुकसान अर्थव्यस्था में होता है. इस वजह से देश युद्ध की स्थिति से बचने की कोशिश करते हैं.
जंग की वजह से लोगों की जीवनशैली पूरी तरह से बदल जाती है. कई लोग मारे जाते हैं और कई घायल हो जाते हैं. युद्ध से सामाजिक संरचना पूरी तरह से प्रभावित होती है.