सोते हुए शरीर में कुछ देर के लिए हो जाता है लकवा? जानें क्या कहता है साइंस
उस समय ऐसा लगता है कि आप जोर से चिल्लाना चाह रहे हों लेकिन आपके गले से आवाज भी नहीं निकलती, उस समय ऐसा महसूस होता है कि सीने में कुछ भारी सा सामान रख दिया गया है.
कभी-कभी इस स्थिति में ऐसा भी महसूस होता है कि कोई सीने में बैठ गया है, आप सांस भी नहीं ले पाते. तो बता दें ये कोई डरावना सपना नहीं है और ना ही कोई भूत-प्रेच का चक्कर है बल्कि मेडिकल की भाषा में इसे स्लीप पैरालिसिस कहा जाता है.
ये स्थिति उस समय होती है जब आपके दिमाग का कुछ हिस्सा जाग रहा होता है लेकिन आपकी शरीर को नियंत्रित करने वाले हिस्से सो रहे होते हैं.
ये घटना अक्सर सोने और जागने की बीच की स्थिति होती है. इस स्थिति में या तो आपको खुद को जगाना पड़ता है या फिर नींद के आगोश में चले जाना होता है.
सोते समय लकवे की स्थिति उस समय होती है जब आप सोने की कोशिश कर रहे होते हैं या फिर आप जागने की कोशिश कर रहे होते हैं.