अगर पंखे को एक नंबर पर चलाएंगे तो क्या बिजली का बिल कम आएगा या उतना ही आएगा?
पंखे की स्पीड क्या होगी, इसे लेकर हर घर में बहस होती है. दरअसल, किसी को स्पीड तेज करके पंखा चलाने की आदत होती है और किसी को पंखे की स्पीड कम करके. हालांकि, आज हम आपको इसे बिजली की खपत से जोड़ कर बताएंगे.
बहुत से लोग सोचते हैं कि पंखा जितनी स्पीड में चलता है वो उतनी ही ज्यादा बिजली खाता है. लेकिन क्या ये सच है. चलिए आज आपको इसके बारे में बताते हैं.
दरअसल, पंखा एक से लकर पांच तक की स्पीड पर चलता है. इसमें एक नंबर पर सबसे धीरे चलता है और पांच नंबर पर सबसे तेज. अब सवाल उठता है कि क्या पंखे की स्पीड बिजली के बिल को भी प्रभावित करती है.
एक्सपर्ट्स का मानना है कि ऐसा रेग्युलेटर के प्रकार पर निर्भर करता है. अगर आपका रेग्युलेटर इलेक्ट्रिक रेग्युलेटर है तो यह फायरिंग एंगल को चेंज कर के करंट के प्रवाह को कंट्रोल कर देता है. इससे करंट की खपत कम होती है और बिजली खर्च भी बचता है.
वहीं पुराने वाले रेग्युलेटर पंखे को सप्लाई किए जाने वाले वोल्टेज को घटाकर उसकी स्पीड तो कम कर देते थे. लेकिन, इससे बिजली की बचत नहीं हो पाती थी. ऐसा इसलिए क्योंकि ये रेग्युलेटर प्रतिरोधक के तौर पर काम करतो थो और उसमें उतनी ही बिजली जाती थी.