पाकिस्तान का वो राष्ट्रीय पेड़ जिसे भारत में माना जाता है पवित्र, नाम जानते हैं आप?
एबीपी लाइव | 16 Mar 2024 04:41 PM (IST)
1
ऐेसे में क्या आपको पता है कि पाकिस्तान का राष्ट्रीय पेड़ कौन सा है. यदि आपका जबाव न है तो हम बता देते हैं.
2
दरअसल पाकिस्तान का राष्ट्रीय पेड़ 'देवदार' है. जिसे भगवान शिव का सबसे प्रिय वृक्ष भी माना जाता है.
3
इस पेड़ को हिंदू धर्म में पवित्रता, शांति और आध्यात्म से जोड़कर देखा जाता है. हिंदू धर्म में ये मान्यता है कि जहां ये पेड़ होता हैै वहां भगवान शिव का वास होता है.
4
येे पेड़ अपनी ऊंचाई, अनूठेपन और पर्यावरण के लिहाज से भी बेहद खास माने जाते हैं. इस पेेड़ की लकड़ी घर बनाने से लेकर फर्नीचर तक में खासी उपयोगी होती है. साथ ही इसका तेल अरोमा थैरेपी के लिहाज से बेहद उपयोगी होता है.
5
देवदार के पेड़ की लंबाई 40 से 50 मीटर तक होती है. जिसे अंग्रेजी में सिडरस के नाम से जाना जाता है.