क्या सच में बिल्लियों की होती है नौ जिंदगी? जानें क्या है इस कहावत का मतलब
एबीपी लाइव | 17 Jul 2024 03:06 PM (IST)
1
दरअसल शेर की मौसी कही जाने वाली बिल्ली के बारे में कई कहावतें हैं. कहा जाता है कि बिल्ली कहीं से निकल जाए तो उस जगह से निकलना नहीं चाहिए.
2
ऐसे में कहा ये भी जाता है कि बिल्ली एक बार मर जाती है तो उसकी मौत नहीं होती, बल्कि वो 9 बार दोबारा जन्म लेती है.
3
तो बता दें कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है कि बिल्लियों के 9 जीवन होते हैं. असल में वो हमारी ही तरह नश्वर होती हैं.
4
कुछ लोगों का मानना है कि यह सीधे तौर पर बिल्ली की गिरने की क्षमता और मौत से बाल-बाल बचने की क्षमता से ये विचार आता है कि उनके 9 जीवन होते हैं.
5
बिल्लियां आम तौर पर बहुत ही फुर्तीली होती हैं और पेड़ों पर रहने और शिकार पर झपटने के लिए खुद को ढाल लेती हैं.