कुदरत का अनोखा अजूबा, ऑस्ट्रेलिया में मिला इस रंग का मेंढक- देखकर हर कोई रह गया दंग
ऑस्ट्रेलिया में कुदरत का एक बेहतरीन नमूना देखने को मिला है. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया में एक खास तरह का मेंढक पाया गया है जिसकी त्वचा नीली है.
इस मेंढक को म्यूटेंट कहा जाता है. इसमें खास ये है कि मेंढक एक तरह का जेनेटिक म्यूटेशन है, जिसे एक्सेनथिज्म कहा जाता है.
यह म्यूटेशन में पीले रंग की कमी हो जाती है. जबकि दूसरे मेंढको में पीले रंग के पिगमेंट पाए जाते हैं. म्यूटेंट एक तरह का परिवर्तन है जो किसी जीव के जीन में होता है.
इस मेंढक के सिर पर अजीब तरह का हरा रंग मौजूद है, यह मेंढक पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के किंबरले में मौजूद वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी में मिला है.
इसमें हैरानी की बात ये है इस मेंढक को खोजा नहीं गया है बल्कि यह खुद लैब में चल रही वैज्ञानिकों की वर्कशॉप में आ पहुंचा था.
इस मेंढक पर फिलहाल वैज्ञानिक खोज जारी है, इस मेंढक की जानकारी Australian Wildlife Conservancy ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दी है.